Begin typing your search above and press return to search.
State

बुद्ध पूर्णिमा के दिन हरिद्वार में है श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़

Sonali Chauhan
23 May 2024 2:55 PM IST
बुद्ध पूर्णिमा के दिन हरिद्वार में है श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़
x


हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के दिन हरिद्वार गंगा घाट में स्नान करना शुभ माना जाता है। इस वजह से आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है।

बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ है। जिसके चलते पुलिस ने वहां पर यातायात प्लान लागू किया है। एसीपी यातायात पंकज रोतैला ने बताया कि स्नान को लेकर रूट प्लान लागू करते हुए सभी पुलिसकर्मी को इसका पालन कराने के निर्देश दिए है। बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म के संस्थापक सिद्धार्थ गौतम के जन्म का उत्सव है। वहीं वाहनों का दबाव बढ़ने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है। साथ ही आपको बता दें बुद्ध पूर्णिमा भारत के साथ साथ चीन, नेपाल, सिंगापुर, वियतनाम, थाइलैंड, जापान, कंबोडिया, श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया, पाकिस्तान जैसे दुनिया के कई देशों मे मनाई जाती है।

Next Story