बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना के रावली मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी के स्टोर रूम में चोरों ने खिड़की उखाड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। स्टोर इंचार्ज ने मुरादनगर थाने में शिकायत दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रावली रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में गूड़ मंडी भी स्थित है। स्टोर इंचार्ज महेश चंद्र ने बताया कि देर रात बदमाश स्टोर रूम के पीछे दीवार से खिड़की उखाड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने 15 ताले, तीन स्टील अलमारी, सात लोहे के रैक, चार पंखे, छह कूलर, 12 पंपसैट सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपए है। मंडी समिति के सचिव ने बताया कि मंडी परिसर में सुरक्षा के लिए एक दर्जन से अधिक गार्डों को तैनात किया गया है। सुरक्षा में तैनात गार्डों से इस बारे में जानकारी ली जा रही है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।