Begin typing your search above and press return to search.
State
लखनऊ के शोहरतगढ़ से अपना दल के विधायक के सरकारी आवास में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Neelu Keshari
2 Sept 2024 12:21 PM IST
x
लखनऊ। सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास से चोरी की खबर सामने आई है। चोर उनके आवास से टंकी और टोटी चोरी कर ले गया है। इस मामले में विधायक की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस विधायक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है और वहां लगे सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास में काम चल रहा था। इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चोर डायनिंग रूम, वासबेसिंग और बाथरूम के नलों को तोड़कर टोटियां उड़ा ले गए।
बता दें कि ये एरिया काफी वीआईपी है और हरदम पुलिस पार्टी मौजूद रहती है। फिर भी विधायक के सरकारी आवास से हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है।
Next Story