Begin typing your search above and press return to search.
State

सोसाइटी में मीडिया कर्मी के बंद फ्लैट में चोरी, गुस्से में लोगों ने किया प्रदर्शन

Tripada Dwivedi
31 May 2024 7:06 PM IST
सोसाइटी में मीडिया कर्मी के बंद फ्लैट में चोरी, गुस्से में लोगों ने किया प्रदर्शन
x

वंदना सिटीजन रिपोर्टर

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में एक मीडिया कर्मी के बंद फ्लैट में चोरों ने दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिया। दोपहर में खिड़की के सहारे अंदर से सोने की चेन ₹10000 नकद और एक बच्चे के गुल्लक लेकर फरार हो गया। इससे पहले बुधवार को भी एक अन्य फ्लैट से ₹40000 और डेढ़ लाख के गहने चोरी हुए थे।

आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से गुस्साये समिति के लोगों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटी में मीडिया कर्मी बृजेश सिंह के 305 फ्लैट में रहते हैं। घटना के वक्त वह बाहर घूमने गए हुए थे। गुरुवार के दोपहर उनके पड़ोस में रहने वाली कृष्णा बाहर निकली तो उन्होंने बृजेश के फ्लैट की खिड़की को टूटा हुआ पाया था।

Next Story