Begin typing your search above and press return to search.
State

दस्ते के जरिए तेजी से चल रहा है सड़कों पर गड्ढे भरने का काम

Neelu Keshari
17 May 2024 2:43 PM IST
दस्ते के जरिए तेजी से चल रहा है सड़कों पर गड्ढे भरने का काम
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया है। मेयर सुनीता दयाल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक दस्ते का गठन किया है। दस्ते ने कवि नागार्जुन के गोविंदपुरम की आंतरिक सड़कों को गड्ढे भरने का कार्य किया। ऐसे ही अन्य जोन में भी है गाड़ी कार्य शुरू करेगी ताकि बोर्ड की सड़क और मुख्य सड़कों को पूरे वर्ष गड्ढा मुक्त रखा जा सके।

मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि पिछले दो दिनों के भीतर कवि नगर जोन में 23 गड्ढों को भरा गया है इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। मेयर ने यह भी कहा कि सड़कों पर किसी भी कारण से गड्ढे हो जाते हैं जो बरसात खत्म होने तक पूरी सड़क को तोड़ देते हैं। इन पर फिर से सड़क निर्माण होता है जिससे नगर निगम को काफी हानि होती है। इसे ध्यान में रखते हुए गड्ढा मुक्ति के लिए यहां एक दस्ता बनाया गया है। यह दस्ता पूरे शहर में कार्य कर रहा है जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क पर छोटा गड्ढा होते ही उसे मुक्त कर दिया जाए तो बड़े गड्ढे नहीं होंगे। सभी वार्डों में पार्षद वार्डों के गड्ढे का चयन कर उनकी सूचना सबको दी जा रही है।

Next Story