Begin typing your search above and press return to search.
State

गांव वालों ने कहा चलेगा नल खिलेगा कमल

Neeraj Jha
22 April 2024 5:46 PM IST
गांव वालों ने कहा चलेगा नल खिलेगा कमल
x


किसानों की खुशहाली से ही गुजरता है देश की तरक्की का रास्ता... अतुल गर्ग

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है। प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के सुशासन और विकास की नीति और जनकल्याण के कार्यो से आमजन का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है। ये बातें लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने शाहपुर, भिक्कनपुर, दुहाई आदि गांव के दौरे के दौरान गांव वालों की सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा एक-एक वोट हमारे लिए कीमती है। कार्यकर्ताओ और समर्थकों की ओर से कोई भी घर छूट न पाए जहां पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप वह गया न हो । चुनाव प्रचार के दौरान सभा के मंच से मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी , महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि ने गठबन्धन प्रत्याशी अतुल गर्ग को अधिक से अधिक मतदान कराकर एतिहासिक जीत दिलाने की अपील की । सभा में मौजूद ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित सभी ग्राम वासियों ने एक सुर में कहा चलेगा नल खिलेगा कमल।

Next Story