Begin typing your search above and press return to search.
State

तपती धूप ने थाम दिया लोनी का मत प्रतिशत

Neeraj Jha
27 April 2024 3:38 PM IST
तपती धूप ने थाम दिया लोनी का मत प्रतिशत
x


-प्रशासन भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक नहीं कर सका

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में लोनी विधानसभा चुनाव का मत प्रतिशत पहले से कम हुआ है। तपती धूप और प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक नहीं कर पाना इसका मुख्य कारण है। इसका नुकसान सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को उठाना पड़ सकता है।

2009 गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में लोनी विधानसभा क्षेत्र में करीब 57.76 फ़ीसदी मतदान हुआ था। इस बार यह मतदान घटकर 54.03 ही रहा गया। 3.73 प्रतिशत काम मतदान लोनी विधानसभा में हुआ। सुबह के समय मतदान केंद्र में लोगों की भीड़ नजर आई। दोपहर के समय तपती धूप के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकाल सकते। वहीं कुछ लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के कारण का असर देखने को मिला। लोनी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी दोपहर के समय मतदान केंद्रों में भीड़ नजर नहीं आई। हिंदू बाहुल्य इलाकों में सुबह 2 से 3 घंटे मतदान केंद्रों में भीड़ रही। इसके बाद इन मतदान केंद्रों में कुछ ही मतदाता आते जाते नजर आए। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान में कुछ कमी रह गई। इस कारण मत प्रतिशत नहीं बढ़ा।

Next Story