- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बूथ से मतदान कराने...
बूथ से मतदान कराने वाला ही होता है असल का योद्धा : अतुल गर्ग
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा के दर्जनों गांवों में दौरे के साथ मुरादनगर विधानसभा के युवा विधायक अजीत पाल त्यागी की अगुआई और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर की उपस्थिति में गॉव टीला, राजपुर, फरूखनगर, भनैडा, महमुदपुर, भूपखेडी, रेवडी, मेवला, सिरोली, मालीवाडा में लाला जी की चक्की के सामने नुक्कड़ सभा और जनसभा की गई। इस सभा में लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग पहुंचे।
सुरेन्द्र नागर ने कहा कि मिशन 2024 अबकी बार 400 पार के लिए मतदान वाले दिन एक-एक वोट देश के भविष्य को सुनिश्चित करने वाला है। इसलिए अपना और परिवार का वोट सुबह 9 बजे से पहले डाले भी डलवाएं भी। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कहा कि चुनाव मैदान में भले ही हमको दल से योद्धा के रूप में उतारा हो मगर बूथ से मतदान कराने वाला ही असल का योद्धा होता है। क्योंकि बूथ जीता चुनाव जीता।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि भाजपा, गांव और गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। कार्यक्रमों की सफलता के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आरएलडी के कार्यकर्ताओं का गठजोड़ प्रयास ऐतिहासिक जीत का मुख्य आधार बनता जा रहा है।