Begin typing your search above and press return to search.
State

डासना जेल के नए सुप्रिटेंडेंट ने किया मुलाकात घर का औचक निरीक्षण

Neelu Keshari
12 July 2024 12:24 PM IST
डासना जेल के नए सुप्रिटेंडेंट ने किया मुलाकात घर का औचक निरीक्षण
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद की डासना जेल के नए सुप्रिटेंडेंट सीताराम शर्मा ने मुलाकात घर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुलाकातियों से उनकी परेशानियों को पूछा तो मुलाकातियों ने जेल अधीक्षक की प्रशंसा की। साथ ही मुलाकातियों ने कहा कि नए सुप्रिटेंडेंट की तैनाती से जेल की व्यवस्था में सुधार आया है।

इस दौरान जेल सुप्रिटेंडेंट ने कहा कि बंदियों को जेल मैनुअल के हिसाब से सभी सुविधाएं मिलेंगी। जेल में स्वच्छता पर और भी काम होगा। बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था और भी सरल बनाएंगे। जेल अधीक्षक ने उनसे उनकी परेशानियों के बारे में भी पूछा। जेल में कैदियों से मिलने आए मुलाकाती बोले नए जेल अधीक्षक में अपनापन दिखाई दिया। कैदियों से मिलने आए मुलाकातियों ने कहा कि यहां पर हम से किसी तरह के पैसे नहीं लिए गए और आसानी से हुई मुलाकात हुई। जेल अधीक्षक के व्यवहार से मुलाकाती संतुष्ट हुए।


Next Story