Begin typing your search above and press return to search.
State

छुपाए गए तमंचा को बरामद कराने के लिए बदमाश पुलिस पार्टी को साथ ले गई, तभी सब इंस्पेक्टर पर कर दी फायरिंग

Neelu Keshari
20 May 2024 11:21 AM IST
छुपाए गए तमंचा को बरामद कराने के लिए बदमाश पुलिस पार्टी को साथ ले गई, तभी सब इंस्पेक्टर पर कर दी फायरिंग
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी जिसमें एक सब इंस्पेक्टर मामूली रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। जिसके बाद उसने बताया कि पास ही के खंडहर में उसने अवैध तमंचा छुपाया हुआ है। पुलिस पार्टी जब तमंचा को बरामद करने के लिए उसके साथ गई तो वहां आरोपी निखिल ने लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमें सब इंस्पेक्टर गौरव के बाएं हाथ को छूती हुई गोली निकल गई।

इसके बाद सब इंस्पेक्टर मामूली रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। इसके बावजूद पुलिस पार्टी ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया। निखिल पर पूर्व में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

Next Story