Begin typing your search above and press return to search.
State

अधेड़ ने इश्क में उठाया खौफनाक कदम ,पति की हत्या कर शव के किये टुकड़े टुकड़े

Saurabh Mishra
29 July 2023 10:32 AM IST
अधेड़ ने इश्क में उठाया खौफनाक कदम ,पति की हत्या कर शव के किये टुकड़े टुकड़े
x

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है .यहाँ एक पत्नी ने अपने पति की गाला काट कर हत्या को अंजाम दिया |इसके बाद शव के टुकड़े कर उन्हे नहर में फेक दिया |वही पुलिस ने शव के टुकड़े बोरो से बरामद किया है वही धड़ की तलाश जारी है |हैरान करने वाली बात ये है की ५५ वर्षीय पत्नी दुलारो ने ये कदम अपने प्रेम प्रसंग के चलते उठाया |दरसल राम पाल २४ जुलाई से लापता था जिसके बाद जब घर में बेटे ने पिता के बारे में पुछा तो आरोपी अधेड़ ने खुद गजरौला थाने में जाकर पति की गुशुदगी दर्ज कराई |इसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की तो रामपाल के बेटे ने माँ पर ही शक जताया इस पर पुलिस ने दुलारो से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने आपने गुनाह क़ुबूल कर लिया | दुलारो ने बताया की उसने बीती २४ जुलाई को खटिया पर सो रहे पति की कुल्हाड़ी से हत्या की थी |दुलारो ने शव के कई टुकड़े किये और बोरो में भरे और नहर में फेक दिए पुलिस ने आला क़त्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है |घटना में सुबूत मिटाने के लिए आरोपी दुलारो ने खून से सना गद्दा भी बोर में भर कर नहर में फेक दिया था |पूछताछ में पता चला की दुलारो बरेली में फैक्ट्री में काम करती थी जहा ३३ वर्षीय युवक से उसके प्रेम सम्ब्नध थे |जिसके लेकर पति विरोध करता था |इसी के चलते अधेड़ ने घटना को अंजाम दिया |फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और उसके बहनोई को भी गिरफ्तार किया है |जिनसे घटना में उनकी क्या भूमिका थी इसकी तफ्दीस जारी है |


Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story