Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का महापौर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

Neelu Keshari
4 Oct 2024 6:25 PM IST
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का महापौर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
x

- शहर को जल्द मिलेगा पिकनिक मनाने के लिए पार्क

- पार्क के फुटपाथ पर लाइट लगाने के महापौर ने दिए निर्देश

गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का आज यानी शुक्रवार को निरीक्षण किया है। सौंदर्यीकरण के कार्य की लागत लगभग 70 लाख है जिसमें पार्क की बाउंड्री के प्लास्टर, रंगाई-पुताई, फुटपाथ नवीनीकरण, पार्क के गेट का नवीनीकरण और नोका चलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ साथ फव्वारे का कार्य भी किया जाएगा।

महापौर ने देखा कि पार्क में प्रकाश की बहुत आवश्कता है तो अधिकारियों को फुटपाथ पर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए, महापौर ने मौके पर अधिकारियों को चांट पकोड़े एवं हट बनाने की योजना तैयार की जिसपर जल्द कार्य किया जाएगा। पार्क में पूर्व में भी नोका विहार बनाया गया था जिसको अब दोबारा शुरू किया जाएगा और जल्द ही शहर को अपने बच्चों एवं परिवार के साथ, स्कूक व अन्य लोगों को पिकनिक मनाने के लिए एक अच्छा पार्क उपलब्ध किया जाएगा।

महापौर ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में ही इसपर योजना बनाई गई थी जिसपर आज कार्य किया जा रहा है। मैंने नगर आयुक्त सहित उद्यान प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर यह निश्चित किया कि हमारे शहर में पिकनिक के लिए कोई स्थान नही है तो कुछ ऐसी कार्ययोजना बनाई जाए जहां लोग अपने परिवार के साथ जाए चांट पकोड़े, घूमने व नोका का आनंद ले सकें। इसलिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में यह सौन्दर्यकरण किया जा रहा है और जल्द शहर की जनता को समर्पित किया जाएगा।

उद्यान प्रभारी डॉ अनुज ने बताया कि कुछ रोज पहले महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसपर कार्य किया जा रहा है महापौर ने पिकनिक स्पॉट एवं नोका विहार की योजना तैयार कराई है जो शहर हित में समर्पित की जाएगी। इस दौरान उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, सहायक अभियंता श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Story