Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद स्टेशन पर 8 नवम्बर को हो रहा ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल फ्राइडेज’ सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस

Neeraj Jha
7 Nov 2024 2:49 PM IST
गाजियाबाद स्टेशन पर 8 नवम्बर को हो रहा ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल फ्राइडेज’ सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस
x


गाजियाबाद। "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज" सीजन-1 का आखिरी परफॉर्मेंस (ग्रैंड फिनाले) शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ‘नमो भारत अनप्लग्ड म्यूजिकल’ के इस सीजन में सुरों से समां बांधने वाले बेहतरीन बैंड के साथ-साथ नई प्रतिभाएं भी शामिल होंगी। दो घंटे के इस खास कार्यक्रम में पांच बैंड और गायकों द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो गाज़ियाबाद स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास अनपेड कॉनकोर्स एरिया में आयोजित होता आ रहा है। सभी लोगो के लिए इसमे प्रवेश निःशुल्क है, जिससे यात्रियों और संगीत प्रेमियों को इस अनूठे कार्यक्रम में लाइव संगीत सुनने का शानदार मौका मिलेगा

फिनाले में आरकेजीआईटी (ट्रेबल क्लेफ), आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया, अभिगर्व, जैम-इन-5 के लोकप्रिय बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति होगी। इसके अलावा सिंगर निशांत शर्मा भी अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। ‘ट्रेबल क्लेफ’ बैंड में आदित्य मिश्रा, कृष्णा त्यागी, एकांक अवस्थी, आकाश और चिराग दीक्षित शामिल हैं, जबकि ‘अभिगर्व’ में अभिषेक कुंडू और गर्व शर्मा की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डीबी आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया टीम से बादल शर्मा (एचआर कलाकार) और निकिता वर्मा रहेंगे। जैम-इन-5 से देवांश सिन्हा कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से सुमित राज रौशन और श्रुति मुस्कान गीत-संगीत से समां बांधेंगे। साथ ही निशांत शर्मा अपनी सुमधुर आवाज से नए-पुराने गानों की प्रस्तुति देंगे।


Next Story