Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पेट दर्द से तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम, एक घंटे तक डॉक्टर के इंतजार में कराहता रहा बच्चा

SaumyaV
10 March 2024 12:49 PM IST
पेट दर्द से तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम, एक घंटे तक डॉक्टर के इंतजार में कराहता रहा बच्चा
x

चंदौली जिले में एक मासूम की मौत के बाद घरवालों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। घरवालों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण बच्चे की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

चंदौली जिला चिकित्सालय परिसर में बने मातृ शिशु विंग में एक मासूम की इलाज के अभाव में जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जहां एक घंटे तक रात 1 बजे डॉक्टर ही नहीं मौजूद थे। जब तक वो आते मेरे बेटे की जान चली गई। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा मच गया। वहीं इस मामले में परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

यह है मामला

धानापुर थाना क्षेत्र के बभनियाव निवासी रमाकांत श्रीवास्तव के बेटे इंद्रजीत (05) की शनिवार की रात में तबीयत खराब हो गई। उसे बभनियांव सीएचसी ले गए जहां से उसे चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रात के 12 बजे के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर्ची कटवाने में एक घंटे का समय लग गया और बच्चा दर्द से तड़पता रहा।

ये है आरोप

बच्चे के पिता रमाकांत ने बताया कि बेटा दर्द से कराह रहा था और वार्ड ब्वॉय बस यही कहता रहा कि बस डॉक्टर आते ही होंगे। ऐसे करते- करते एक घंटे बीत गए और तब तक बेटा खामोश हो गया। डॉक्टर आए पर तब तक बेटे की जान जा चुकी थी। चिकित्सक की अनुपस्थित थे, 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद कोई चिकित्सक उसके बेटे का इलाज करने नहीं पहुंचा।

इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। आरोप है कि बच्चे का समय से सही इलाज नहीं हो सका, जिससे इंद्रजीत की मौत हो गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. यूके राय ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए चिकित्सकों की तैनाती कि गई है। चिकित्सकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। जांच के बाद ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कि जाएगी।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story