Begin typing your search above and press return to search.
State

होटल पर खाना खाने गए युवक को होटल मालिक ने साथियों के साथ पीटा, जाने फिर क्या हुआ

Sonali Chauhan
9 May 2024 12:08 PM IST
होटल पर खाना खाने गए युवक को होटल मालिक ने साथियों के साथ पीटा, जाने फिर क्या हुआ
x


सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में स्थित चौधरी होटल पर खाना खाने गए युवक को होटल मालिक ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमलावरों ने अधमरा कर उसे होटल के बाहर फेंक दिया। काफी उपचार के बाद युवक की जान बच सकी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा निवासी निर्मलकांत का कहना है कि वे गरिमांजली पब्लिक स्कूल के पास स्थित चौधरी होटल पर खाना खा रहा थे। निर्मलकांत का कहना है कि उनके गले में भगवा पट्टा पड़ा हुआ था। आरोप है कि होटल मालिक अतुल और देवेंद्र उर्फ पाजी ने उन पर गंदे गंदे कमेंट किए। विरोध करने पर उक्त लोगों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लाठी डंडों से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमले में उसके हाथ की हड्डी चकनाचूर हो गई। आरोपित बेहोशी की हालत में उसे होटल के बाहर फेंककर फरार हो गए। वी केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजेंद्र नगर में उनके हाथ का ऑपरेशन हुआ। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने घटना के बाद ही सिकंदरपुर चौकी पर तहरीर दी थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस में आलाधिकारियों से गुहार लगाई। आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Next Story