- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लोनी के ट्रानिका सिटी...
लोनी के ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में चल रहीं फैक्ट्रियां बाट रही हैं 'मौत'! जानें क्या है कारण
सोनू सिंह
गाजियाबाद। लोनी के ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला जहरीला पानी जोकि एक पाइपलाइन के जरिए वहां से करीब 11 किलोमीटर दूर गांव जावली, शकलपुरा, सिखरानी के पास नहर में डाला जा रहा है। इस नहर से इन गांवों के आसपास के भूजल जहरीला हो चुका है और यहां के लोग ये पानी पीने को मजबूर हैं।
आसपास के गांव में लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं। शकलपुरा में भी करीब सात से आठ लोग कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित हैं। यही हाल और के गांवों का भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कैंसर से इन इलाकों में मौतें भी हो रही है। अधिकारियों को बताने पर इस जहर का निस्तारण नहीं कराया जा रहा है? स्थानीय लोगों का सवाल है कि ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में लगा ट्रीटमेंट प्लांट को सही तरीके से क्यों नहीं चलाया जा रहा है? आखिर गांव के लोगों को क्यों मौत बाटी जा रही है?