- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- खोड़ा में पानी की...
खोड़ा में पानी की समस्या को लेकर लखनऊ जा रहे प्रतिनिधिमंडल को अमरोहा में आधी रात को प्रशासन ने रोका, जाने फिर क्या हुआ
गाजियाबाद। खोड़ा की पानी की समस्या को लेकर खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन (केआरए) के अध्यक्ष दीपक जोशी और वहां के स्थानीय लोग 16 जून की रात को लखनऊ जा रहे थे जिसे बीच में ही गाजियाबाद एसडीएम और इंदिरापुरम एसीपी ने रोक लिया।
केआरए के अध्यक्ष दीपक जोशी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अमरोहा में गाजियाबाद एसडीएम और इंदिरापुरम एसीपी व स्थानीय अमरोहा प्रशासन के लोगों ने उनसे कल रात 1:30 बजे उन्हें जानकारी दी कि उनकी मांगों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि आपका काम और आपकी सभी डिमांडों को मान लिया गया है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को जल निगम के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी आपसे मिलेंगे।
दीपक जोशी ने कहा कि हमने एसडीएम गाजियाबाद और एसीपी को स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर जिलाधिकारी द्वारा हमें खोड़ा में पानी पर प्रगति रिपोर्ट और कब तक खोड़ा में पानी का काम शुरू हो जाएगा, इसकी सही जानकारी नहीं मिली तो अभी तो हम प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को सूचना दिए यात्रा कर रहे थे लेकिन अगली बार बिना सूचना दिए हुए सीधे लखनऊ पहुंच जाएंगे। उसके जिम्मेदार स्वयं प्रशासन के लोग होंगे।