Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

51 दिन पहले खेत में पड़ा हुआ मिला था महिला का शव, हत्या का पर्दाफाश तो दूर की बात अभी तक महिला की नहीं हुई पहचान

Neeraj Jha
15 Nov 2024 3:51 PM IST
51 दिन पहले खेत में पड़ा हुआ मिला था महिला का शव, हत्या का पर्दाफाश तो दूर की बात अभी तक महिला की नहीं हुई पहचान
x


- डेढ़ माह से ज्यादा दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के खंजरपुर गांव केखेत में मिले 51 दिन पहले महिला के शव पड़ा हुआ मिला था। लगभग डेढ महा से ज्यादा बीत गया है। लेकिन पर्दाफाश तो दूर अब तक महिला की शिनाख्त तक मोदीनगर पुलिस नहीं कर पाई है। शव पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारी वस्तु से वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी।

जिसके आधार पर दारोगा की शिकायत पर मोदीनगर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। लेकिन शव की शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है। देहात एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें घटना पर काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा चुकी हैं। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी से पुलिस शव के हुलिये का मिलान कर चुकी है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।

खेत में महिला का खून से लथपथ मिला था शव

26 सितंबर की सुबह कामगार खेत में ईंख बांधने के लिए आए थे। इस बीच जब वे खेत में पहुंचे तो महिला का खून से लथपथ हालत में शव मिला। शव करीब दो से तीन दिन पुराना था। सूचना पर डीसीपी ग्रामीण समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

महिला की शिनाख्त नहीं हुई है, ऐसे में करीबियों पर ही हत्या का अंदेशा है। अभी तक कोई गुमशुदगी थाने में नहीं मिली है। वरना डेढ महीने पहले से लापता महिला की तलाश के लिए स्वजन थाने जरूरत पहुंचते। ऐसे में करीबियों पर ही हत्या का शक है। आगे की कार्रवाई शिनाख्त पर ही टिकी है। उसी के बाद पुलिस घटना के कारणों व आरोपियों का पता लगाया जा सकता है। पुलिस ने घटनास्थल के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों की भी जानकारी जुटाई थी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आरोपियों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया है कि पुलिस उलझ गई।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि इस मामले में जिले से बाहर भी कई टीम में जा चुकी है। कई पुलिस टीम काम कर रही है। शिनाख्त की कोशिशें जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Next Story