Begin typing your search above and press return to search.
State
पीलीभीत में बारिश से बह गई नई रेल लाइन की पुलिया, ट्रेनों को किया गया बंद
Tripada Dwivedi
8 July 2024 1:42 PM IST
x
पीलीभीत। पीलीभीत में लगातार बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। पीलीभीत मैलानी जंक्शन रेलवे रूट पर शाहगढ़ स्टेशन व संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले के तेज बहाव से पुलिया रविवार की रात पानी के तेज बहाव से बह गई।
पुलिया बहने से घटिया निर्माण की भी पोल खुल गई है। इसके चलते इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने फिलहाल बंद कर दिया है। इसके अलावा खटीमा पुल पर पानी बढ़ने से टनकपुर पीलीभीत रूट की ट्रेनें बंद कर दी गई है।
बता दें कि अभी हाल में ही मैलानी पीलीभीत के बीच कुछ ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली है। ऐसे में अब लोगों का इंतजार और बढ गया है। इधर लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के गोदावरी स्टेट में लोगों के घरों में पानी भर गया।
Tripada Dwivedi
Next Story