Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर का हाल: ढाई घंटे की बारिश में कई मोहल्लों के घरों में घुसा पानी, लोगों को उठानी पड़ी मुसीबत

Abhay updhyay
2 Aug 2023 11:55 AM IST
गोरखपुर का हाल: ढाई घंटे की बारिश में कई मोहल्लों के घरों में घुसा पानी, लोगों को उठानी पड़ी मुसीबत
x

गोरखपुर जिले में मंगलवार दोपहर दो घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। हालांकि एक से डेढ़ घंटे में पानी भी निकल गया। विभिन्न मोहल्लों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भारी बारिश और जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.बुधनगर आरपीएम स्कूल के आसपास की सड़कों सहित शहर के सभी चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही. बुद्धनगर, दक्षिणी बेतियाहाता और दाउदपुर की कॉलोनियों में बारिश का पानी घरों और डॉक्टरों के क्लीनिकों में घुस गया है। गोपलापुर, बिलंदपुर, रुस्तमपुर इलाकों में सड़कों और गलियों में पानी भरा हुआ था, जिसके बीच पीठ पर बैग लटकाए छात्र अपने घरों की ओर बढ़ रहे थे।दीवानबाजार, विजय चौक, घंटाघर, खूनीपुर, साहबगंज, बिछिया, दिलेजाकपुर रोड, जफर कॉलोनी, बेतियाहाता हनुमान मंदिर रोड पर भी जलभराव हो गया। महेवा फलमंडी, एचएन सिंह चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज रोड, गंगानगर, रामजानकी नगर, कौशलपुरम में भी जलभराव हुआ। नगर निगम आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी बारिश के बीच भी फील्ड में मौजूद नजर आये. एक से डेढ़ घंटे बाद मोहल्लों से पानी की निकासी हो सकी।


Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story