Begin typing your search above and press return to search.
State
नहाने गए बच्चों ने मछली समझकर मगरमच्छ का बच्चा पकड़ा, जाने फिर क्या हुआ।
Sonali Chauhan
28 May 2024 2:02 PM IST
x
हालिया (मिर्जापुर)। हालिया के बसुहरा गांव से एक मामला सामने आया है जिसमें सुसुआड नाले में बच्चे नहाने गए थे तभी बच्चों ने मछली समझकर मगरमच्छ का बच्चा पकड़ लिया। ये करीब दो फीट का था। उसके बाद बच्चे मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर घसीटते हुए जब घर पहुंचे तो परिवार के सभी लोगो के होश उड़ गए।
परिवार के लोगो ने बच्चों को डांट फटकार लगाते हुए गांव के प्रधान को इस बारे में बताया। साथ ही मौके पर वन क्षेत्राअधिकारी अवध नारायण मिश्र पहुंचे। उसके बाद उन्होंनेमगरसच्छ को ददरी के जलाशय मे छोड़ दिया। ये मामला सोमवार का है।
Sonali Chauhan
Next Story