फिरोजाबाद : "द ब्राइटलैंड स्कूल” छितरई,टुंडला, फ़िरोज़ाबाद वार्षिकोत्सव स्कूल प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाया गया।बच्चो ने कई रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया,देश भक्ति के गानो पर नृत्य भी प्रस्तुत किया,एवं हास्य नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक भी प्रस्तुत किया।जिसको देखकर छोटे बच्चे एवं अभिभावक लोटपोट हो गए,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ दिब्यानंद ने छात्रो एवं अध्यापकों की बहुत प्रशंसा की एवं ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा प्रदान किए जाने पर स्कूल मैनेजमेंट को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई भी दी,स्कूल के चेयरमैन श्री मनोज सिंह चौहान ने अध्यापकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी,एवं कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी अध्यापक,अध्यापिकाएँ आगे भी और मेहनत के साथ बच्चो का भविष्य उज्ज्वल बन सके इसके लिए खूब मेहनत करेंगे,और शिक्षा के साथ साथ बच्चो को अच्छे संस्कार भी मिलें ईसपर काम करेंगे,
ट्रस्ट की उपाध्यक्ष अंजलि चौहान ने भी बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी,प्रधानाचार्य श्रीमति रचना शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया,डॉ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने सभी लोगो को भोजन के लिए आमंत्रित किया,इस अवसर पर श्री जगवीर सिंह सिकरवार(पूर्व उपाध्यक्ष टुंडला नगर पालिका)डॉ आर पी सिंह,रवीन्द्र सिंह यदुवंशी(ज़ादोंन),चन्द्रभूषण सिंह,सुमन शर्मा,कौशलेंद्र सिंह यदुवंशी(जादोंन),बादलराज प्रताप सिंह यदुवंशी(जादोन) अंकित पाल,मदनलाल,विजय चौधरी आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे,