Begin typing your search above and press return to search.
State

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Neelu Keshari
3 May 2024 4:51 PM IST
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
x

-नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ित से लिए थे 8 लाख रुपए

वाजिद खान (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी अंकुर विहार थाना पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर आठ लाख रुपए लिए थे। नौकरी न लगने पर जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया।

अंकुर विहार थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में सूरज पुत्र मनोज परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दीनदयाल शर्मा उर्फ डीडी शर्मा और उनके अन्य साथी फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके नौकरी लगाने का झांसा दिया था। उन्होंने नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपए लिए थे। नौकरी न लगने पर जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया। पीड़ित ने मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी दीनदयाल शर्मा उर्फ डीडी शर्मा निवासी मयूर विहार दिल्ली को सीमेंट रोड डीएलएफ से गिरफ्तार किया।

Next Story