Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

टेंट सिटी में होंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जनवरी में आने पर दोगुना किराया देना होगा

SaumyaV
8 Dec 2023 4:36 PM IST
टेंट सिटी में होंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जनवरी में आने पर दोगुना किराया देना होगा
x

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। श्रद्धालु अयोध्या में कम से कम एक सप्ताह रुक सकें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या में छह स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। ये टेंट सिटी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। यहां भक्तों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मिलेगी।

रामनगरी में गुप्तारघाट, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा, रामकथा संग्रहालय के पीछे, बाग बिजेसी, कारसेवकपुरम व मणिरामदास छावनी के परिसर में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। छह टेंट सिटी में करीब 88,000 भक्तों के रहने की सुविधा होगी। ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के पास भव्य टेंट सिटी लगभग बनकर तैयार है। गुजरात की कंपनी प्रवेज की ओर से टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। 8500 वर्ग मीटर में निर्मित यह टेंट सिटी किसी बडे़ होटल से कम नहीं लगती। इसके निर्माण में अयोध्या की संस्कृति की झलक भी दिखती है।

टेंट सिटी के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही भव्य गेट आकर्षण बढ़ाता है। टेंट सिटी में कदम रखते ही आकर्षक फौव्वारे के बीच स्थित भगवान श्रीराम की चरणपादुका, भव्य लाइटिंग व रामधुन भक्तों को आनंदित करती नजर आएंगी। यहां कुल 30 कमरे निर्मित किए गए हैं, जिसमें समस्त आधुनिक सुविधाएं होंगी। टेंट सिटी परिसर में सांस्कृतिक मंच भी बनाया जा रहा है। जिस पर रामलीला कल्चर शो की भी प्रस्तुति की जाएगी। प्रवेज कंपनी की ओर से ही रामकथा संग्रहालय के पीछे 35 कमरों की टेंट सिटी बनाई जा रही है, यहां भी होटल जैसी सुविधाएं होंगी।

किराए के साथ जीएसटी भी देनी होगी

यहां के सेफ रविशंकर राय ने बताया कि यहां केवल शाकाहारी भोजन की ही व्यवस्था होगी। बिना लहसुन, प्याज का भी भोजन मांग पर दिया जाएगा। अयोध्या घुमाने के लिए टैक्सी की भी व्यवस्था दी जाएगी। यदि दिसंबर में आने के लिए भक्त बुक कराते हैं तो 9 हजार व 17 प्रतिशत जीएसटी यदि जनवरी में बुक कराते हैं तो 20 हजार व 17 प्रतिशत जीएसटी देना होगा

बाग बिजेसी में हवन-पूजन के लिए बन रही यज्ञशाला

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25,000 भक्तों के लिए निर्माणाधीन टेंट सिटी इसी माह के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी।

यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों व साधु-संतों को रोका जाएगा। चूंकि यहां साधु-संतों के निवास की व्यवस्था है, इसलिए हवन कुंड भी बनाए जा रहे हैं। यह टेंट सिटी पांच नगरों में बंटी होगी। हर नगर में एक भोजनालय होगा, जहां एक हजार लोग एक साथ भोजन कर पाएंगे।

Next Story