- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल...
जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में दस दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन
-350 बालक और 150 बालिका कैडे्टस ने लिया हिस्सा
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। गाजियाबाद जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 37 यूपी बटालियन एनसीसी गाजियाबाद द्वारा दस दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर उमेश वोहरा ने किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ. करुण गौड़ ने कहा कि देश सेवा में एनसीसी कैडेट्स अहम भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है, जो बच्चों को अधिक अनुशासित और देशभक्त बनाने का कार्य करती है। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने कहा कि कैडे्टस के माध्यम से हमारे राष्ट्र को अधिक देशभक्तिपूर्ण, एकजुट और मजबूत बनाने में मदद मिलती है। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासान की अहम भूमिका होती है और एनसीसी बच्चों व युवाओं को अनुशासित बनाती है। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना ही वरन उनका सर्वांगीण विकास करना है।
शिविर का आयोजन 12 जून तक किया गया है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडे्टस भाग ले रहे हैं। इसमें 350 बालक और 150 बालिका कैडे्टस शामिल हैं। इस अवसर पर बटालियन के एसीएम निर्मल सिंह सूबेदार, ओम सिंह आदि मौजूद रहे।