Begin typing your search above and press return to search.
State

बुखार से किशोरी और निमोनिया से बच्ची की मौत

Neelu Keshari
22 Oct 2024 12:07 PM IST
बुखार से किशोरी और निमोनिया से बच्ची की मौत
x

- ओपीडी में बुखार के चार सौ से पांच सौ मरीज पहुंच रहे रोज

गाजियाबाद। मौसम में बदलाव के साथ बुखार और निमोनिया खतरनाक हो रहा है। विजयनगर में बुखार से किशोरी और निमोनिया से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई।

विजयनगर के रहने वाले ध्रुव की 16 वर्षीय बेटी गौरी को दो दिन से बुखार था। जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में गौरी को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोरी की डेंगू और मलेरिया की जांच भी नहीं कराई गई थी। इसके अलावा डेढ़ साल की एक बच्ची की निमोनिया से मौत हो गई है। विजयनगर बागू के रहने वाली सोनिया और ललित बेटी को मृतावस्था में अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार सुबह को लेकर पहुंचे। ललित के अनुसार झोलाछाप से उसका इलाज चल रहा था।

सीएमएस के अनुसार ईएमओ डॉ. राजीव वर्मा ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। ओपीडी में रोज बुखार के चार सौ से पांच सौ मरीज पहुंच रहे हैं। सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल के अलावा संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। डेंगू के अब तक 92 केस मिल चुके हैं।

जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 2418 मरीजों में बुखार के 444 और 437 बीमार बच्चे पहुंचे।

- जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 591 मरीज पहुंचे

- संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 1034 मरीज पहुंचे।

- इन मरीजों में 1134 महिला और 847 पुरुष मरीज शामिल रहे।

- बुखार के मरीजों में 42 बच्चे शामिल हैं।

- 20 सितंबर 2021 से 21 अक्टूबर 2024 तक बुखार के कुल 297685 में 71896 बच्चे शामिल हैं।

Next Story