Begin typing your search above and press return to search.
State

कोचिंग कराने की मांग को लेकर किशोरी ने जिला मुख्यालय में किया हंगामा, डीएम की गाड़ी के आगे बैठी

Neelu Keshari
26 Jun 2024 4:32 PM IST
कोचिंग कराने की मांग को लेकर किशोरी ने जिला मुख्यालय में किया हंगामा, डीएम की गाड़ी के आगे बैठी
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। कोचिंग कराने की मांग को लेकर विजयनगर निवासी एक किशोरी ने जिला मुख्यालय में खूब हंगामा किया। यहां तक कि अपनी बात मनवाने के लिए किशोरी डीएम की गाड़ी के आगे जाकर बैठ गई। एडीएम फाइनेंस सौरभ भट्ट और एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती ने किसी तरह से किशोरी को समझाया और उसे अन्दर लेकर गए। किशोरी के परिजनों को भी बुलाया गया है। किशोरी ने अपनी शिकायती पत्र में कहा कि उसे आईआईटी, जेईई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए किसी संस्थान में कोचिंग कराने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर दिक्कतें हो रही हैं।

बता दें कि किशोरी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में दसवीं की छात्रा है। करीब एक सप्ताह पहले भी किशोरी जिला मुख्यालय में डीएम से मिली और अपनी मांग रखी थी, जिस पर डीएम ने उसे आश्वासन दिया था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करें इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कराई जाएगी लेकिन किशोरी डीएम के आश्वसन से संतृष्ट नहीं हुई और उनकी कार के आगे बैठ गई। हालांकि उस समय किशोरी को किसी तरह से समझा बुझाकर भेज दिया गया था लेकिन एक बार फिर युवती जिला मुख्यालय पहुंच गई और हंगामा कर दिया।

Next Story