Begin typing your search above and press return to search.
State

वाराणसी : गंगा में डूबने से किशोर की मौत, प्रयागराज से वाराणसी आया था घूमने

Ankita Yadav
19 Jun 2023 1:46 PM IST
वाराणसी : गंगा में डूबने से किशोर की मौत, प्रयागराज से वाराणसी आया था घूमने
x

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सोमवार की अलसुबह गंगा स्नान करने आए स्कूली छात्र की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। छात्र की शिनाख्त आदित्य यादव (16) पुत्र गोरे लाल यादव निवासी गांव करनाई पुर, बहरिया (प्रयागराज) के तौर पर हुई। वह सात अन्य लोगों के साथ प्रयागराज से वाराणसी घूमने आया था।

मिली जानाकारी के अनुसार प्रयागराज जिसे से काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए आदित्य यादव (15) सहित सात लोगों का दल यहां आया हुआ था। सुबह सभी दर्शन के पहले गंगा स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। स्नान के दौरान आदित्य फिसल कर गहरे पानी में चला गया। यह देख साथ आए लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर स्थानीय मल्लाह भी पहुंच गए, जिनके काफी प्रयास के बाद गहरे पानी से आदित्य को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर आदित्य के पिता गोरे लाल यादव और अन्य परिजन प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ankita Yadav

Ankita Yadav

    Next Story