Begin typing your search above and press return to search.
State

स्कूल के कमरे में बंद कर शिक्षक पति को जिंदा जलाया, पत्नी-प्रेमी और वकील ने मार डाला

Divya Dubey
29 Jan 2024 12:51 PM IST
स्कूल के कमरे में बंद कर शिक्षक पति को जिंदा जलाया, पत्नी-प्रेमी और वकील ने मार डाला
x

कानपुर के पनकी थाना इलाके के पतरसा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर शिक्षक पति को कमरे में बंदकर जिंदा जला दिया। पतरसा गांव में वकील के स्कूल में अधजला शव मिला है। पत्नी पर प्रेमी, वकील एवं एक अन्य संग मिलकर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। मृतक के भाई ने तहरीर दी है। पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी और प्रेमी फरार हो गए हैं।

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में रविवार को सनसनीखेज वारदात हुई। आरोप है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने अपने प्रेमी, परिचित एक वकील व अन्य संग मिलकर पति को एक स्कूल के एक कमरे में बंदकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर स्कूल मालिक वकील को गिरफ्तार किया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भाई ने भाभी, उसके प्रेमी समेत चार पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

मूलरूप से फतेहपुर के देवरी गांव निवासी दयाराम सोनकर (45) कानपुर देहात के रसधान स्थित ग्राम्य विकास इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र के शिक्षक थे। उनकी शादी वर्ष 2009 में फतेहपुर के भैसोली, बकेवर, जहानाबाद की रहने वाली संगीता देवी से हुई थी।

उनका एक बेटा आदविक है। दयाराम परिवार के साथ बर्रा-आठ में मकान बनाकर रहते थे। मृतक के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को बताया कि संगीता के हरबशपुर बिधनू निवासी ढाबा मालिक पवन से प्रेम संबंध थे।

भाई दयाराम ने 24 सितंबर 2023 को भाभी संगीता को पवन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तबसे संगीता बेटे को साथ लेकर अलग रहती थी। अनुज के मुताबिक, उसकी ससुराल कानपुर देहात के रायपुर के पास जग्गूपुरवा में है। भाई के बर्रा में अकेले रहने के कारण उन्हें अपने साथ ही रख लिया था। वहीं से कॉलेज आना-जाना करते थे।

आरोप है कि रविवार को संगीता ने दयाराम को फोन करके पतरसा गांव निवासी वकील संजीव कुमार के घर पर बात करने के लिए बुलाया। दयाराम सुबह पतरसा पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे दयाराम ने उन्हें फोन करके बताया कि संगीता, उसका प्रेमी पवन, वकील संजीव व एक अन्य ने उसे कमरे में बंद करके आग लगाकर भाग गए।

यह सुनते ही अनुज ने लोकेशन पता न होने के चलते गुजैनी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खुद भी पुलिस के साथ बताए गए घटनास्थल पर पहुंचे। स्कूल के एक बंद कमरे को खोलकर किसी तरह पानी और मौरंग डालकर आग बुझाई तो कमरे के एक कोने में दयाराम का शव बैठे होने की हालत में मिला। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल भी घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की।

फॉरेंसिक टीम ने दयाराम का मोबाइल फोन कब्जे में लेने के साथ साक्ष्य जुटाए हैं। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम होगा।

भाई की तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी वकील को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश जारी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- विजय ढुल, डीसीपी वेस्ट

Next Story