Begin typing your search above and press return to search.
State

छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में शिक्षक गिरफ्तार

Neelu Keshari
25 Sept 2024 6:29 PM IST
छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
x

- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मामला संज्ञान में आते ही बनाई जांच कमेटी

- शिक्षक से कमेटी ने 14 दिन के अंदर मांगा जवाब

मोहसिन खान

गाजियाबाद। थाना मुरादनगर क्षेत्र में छात्राओं के यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी मुरादनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक पद पर तैनात है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक राजू कई छात्राओं का यौन शोषण कर चुका है। इस मामले में कई माह पूर्व अभिभावकों ने शिक्षक के साथ मारपीट की थी। यह मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आते ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी। जांच कमेटी से 14 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। अभिभावकों का आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ऑल स्कूल पेरेंटस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने इस संबंध में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण को शिकायती पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसीपी मसूरी सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक राजू सैफी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Next Story