Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ताऊ ने कब्जा रखी थी करोड़ों की जमीन, मंगेतर से कहा था- संपत्ति के लिए करवा सकते हैं हत्या

SaumyaV
21 March 2024 8:57 AM IST
ताऊ ने कब्जा रखी थी करोड़ों की जमीन, मंगेतर से कहा था- संपत्ति के लिए करवा सकते हैं हत्या
x

सुनील की मंगेतर उर्वशी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक उसकी सुनील से फोन पर बात हुई थी। सुनील ने उसे बताया था कि उसकी करीब दो बीघे जमीन पर ताऊ ने कब्जा कर रखा है। इसे लेकर कई बार विवाद भी कर चुके थे।

कानपुर में सेन पश्चिम पारा के कसिगवां गांव में सुनील की हत्या उसकी करोड़ों की जमीन की वजह से हुई। जिस चचेरे भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई, उसके पिता सुनील के हिस्से की करीब दो बीघा जमीन नहीं लौटा रहे थे। सुनील के मौसा प्रेम ने बताया कि यह जमीन रिंग रोड के लिए चिह्नित की जा चुकी है।

इस वजह से इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वहीं, मौसेरा भाई राज तो सिर्फ इसलिए मारा गया, क्योंकि वह वारदात के वक्त सुनील के साथ में था। हत्यारोपी यदि राज को छोड़ देते तो उनका राजफाश हो जाता इसी वजह से उसे भी मार दिया। प्रेम ने बताया कि सुनील के पिता हरिराम तीन भाइयों में बदलू, बाबूराम में सबसे छोटे थे।

तीनों के पास पैतृक 10.5 बीघे जमीन है। करीब 22 साल पहले हरिनाम की मौत के बाद दोनों भाइयों ने यह संपत्ति आपस में बांट ली थी। वहीं, सुनील की मां प्रेम अपने बेटे के साथ उरई चली गई थी। वहां उसने दूसरी शादी कर ली थी। करीब छह साल पहले मां की मौत के बाद सुनील अपनी संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए गांव लौट आया था।

बड़ा ताऊ बदलू कब्जे में ही रखा था जमीन

मझले ताऊ रामबाबू ने तो सुनील को उसके हिस्से की जमीन दे दी थी, लेकिन बड़ा ताऊ बदलू उसके हिस्से की जमीन अपने कब्जे में ही रखे था। इसके चलते सुनील से विवाद था। उन्होंने बताया कि बदलू के हिस्से में जो जमीन है, वह रिंग रोड के निर्माण में अधिग्रहण के लिए चिह्नित की जा चुकी है। इसकी वर्तमान कीमत करोड़ों में है।

मंगेतर से कहा था- संपत्ति के लिए ताऊ करवा सकते हैं हत्या

सुनील की मंगेतर उर्वशी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक उसकी सुनील से फोन पर बात हुई थी। सुनील ने उसे बताया था कि उसकी करीब दो बीघे जमीन पर ताऊ ने कब्जा कर रखा है। इसे लेकर कई बार विवाद भी कर चुके थे।

बाथरूम की तरफ ईंट गिरने की आवाज आई

उर्वशी के अनुसार सुनील ने संपत्ति के चक्कर में ताऊ पर हत्या करवाने का आशंका भी जताई थी। इसलिए सुनील उससे शादी के बाद किराये पर अलग कमरा लेकर रहने की बात बोल रहा था। बात करने के दौरान कमरे के पीछे बाथरूम की तरफ ईंट गिरने की आवाज आई, तो सुनील ने बिल्ली की आने से ईंट गिरने की आशंका जताते हुए बात टाल दी थी। फिर 11 बजे राज के आने की बात बताकर फोन काट दिया था।

घर में कोहराम, मंगेतर पहुंची गांव

सुनील की शादी 24 अप्रैल को झांसी के मोंठ निवासी उर्वशी उर्फ जया से तय थी। दोनों की मुलाकात उरई में हुई थी। दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके थे। शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। कार्ड बंटने के साथ ही गेस्ट हाउस से लेकर बैंडबाजा तक बुक हो चुका था। इधर सुनील की मौत की सूचना पर गांव पहुंची उर्वशी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

दो जली बाइकें, आपत्तिजनक सामग्री, शराब की खाली बोतलें बरामद

फोरेंसिक टीम की जांच में घर के बाहर बरामदे में दो जली (एक पूरी तरह से और एक आधी जली) हुई बाइकें मिली हैं। कमरे के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री, शराब की खाली बोतलें, टेट्रा पैक, 3.5 किलोग्राम का सिलिंडर आदि बरामद हुआ है। वहीं, कमरे में पेट्रोल की भी दुर्गंध आ रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जलकर मौत होने की पुष्टि हुई है। दोनों का विसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

पिता ने कर ली थी खुदकुशी

सुनील के पिता हरिनाम ने 22 साल पहले खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी मां की छह साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। माता-पिता की मौत के बाद मौसी गौरा ही अनिल की देख-रेख कर रहीं थीं। अनिल अपने मझले चाचा बाबूराम के घर पर भी खाना पीना करता था। 24 अप्रैल को अनिल की शादी होनी थी।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story