गाजियाबाद। गाजियाबाद में तड़के पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश अक्की उर्फ दक्ष की गोली लगने से मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश राजनगर एक्सटेंशन वाली रोड से आ रहे हैं। घेराबंदी के दौरान दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी इसी दौरान क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।
जब पुलिस ने बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मारा गया बदमाश अक्की विनय त्यागी हत्याकांड में शामिल था। इसी के साथ पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर लैपटॉप, मोबाइल और एक बैग बरामद किया है। गौरतलब है कि 3 मई को विनय त्यागी की रात को डेड बॉडी साहिबाबाद थाना क्षेत्र से बरामद हुई थी। विनय त्यागी के हत्याकांड में अक्की उर्फ दक्ष, लवकुश, युग और अमीर शामिल थे। इन लोगों ने ड्रग का नशा करने के लिए विनय त्यागी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। ये चारो बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। फिलहाल हत्या में शामिल अमीर फरार है।