Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सन वैली द्विदिवसीय सॉकर टूर्नामेंट का आयोजन, आठ टीमों ने लिया भाग

Neelu Keshari
27 Aug 2024 11:54 AM GMT
सन वैली द्विदिवसीय सॉकर टूर्नामेंट का आयोजन, आठ टीमों ने लिया भाग
x

गाजियाबाद। वैशाली स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में आज 'सन वैली द्विदिवसीय सॉकर टूर्नामेंट' का आयोजन किया गया। 23 अगस्त को कार्यक्रम का प्रारंभ मशाल प्रज्वलन एवं मार्च पास्ट द्वारा किया गया था।

टूर्नामेंट में आठ टीमों- सनवैली इंटरनेशनल स्कूल (वैशाली), फादर एग्नेल (वैशाली), फादर एग्नेल (नोएडा), ब्लूम वर्ल्ड स्कूल (मथुरापुर), रयान इंटरनेशनल स्कूल (गाजियाबाद), एलन हाउस पब्लिक स्कूल (वसुंधरा), एमेटी इंटरनेशनल स्कूल (वसुंधरा) टीम1, एमेटी इंटरनेशनल स्कूल (वसुंधरा) टीम2 ने भाग लिया। जिसमें फादर एग्नेल (नोएडा) ने एमेटी इंटरनेशनल स्कूल (वसुंधरा) टीम2 को हराया। एलन हाउस पब्लिक स्कूल (वसुंधरा) ने ब्लूम वर्ल्ड स्कूल (मथुरापुर) को हराया। सनवैली इंटरनेशनल स्कूल (वैशाली) ने एमेटी इंटरनेशनल स्कूल (वसुंधरा) टीम2 और फादर एग्नेल (वैशाली) की टीमों को हराया। तीसरे स्थान के लिए फादर एग्नेल (वैशाली) व फादर एग्नेल (नोएडा) के मध्य मैच हुआ जिसमें फादर एग्नेल (नोएडा) टीम विजयी हुई।

फाइनल मुकाबला सनवैली इंटरनेशनल स्कूल (वैशाली) व एलन हाउस पब्लिक स्कूल (वसुंधरा) के मध्य हुआ। जिसमें सनवैली इंटरनेशनल स्कूल (वैशाली) टीम ने विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और एलन हाउस पब्लिक स्कूल (वसुंधरा) द्वितीय स्थान पर रहा। बेस्ट स्ट्राइकर प्रतिष्ठा (सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली), बेस्ट गोलकीपर अद्विका श्रीवास्तव (एलन हाउस पब्लिक, वसुंधरा), बेस्ट डिफेन्डर पर्ल वोहरा (फादर एग्नेल, नोएडा) को घोषित किया गया। आज विद्यालय प्रबंधक राकेश मोहन सिंघल और प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने छात्रों को पारितोषिक प्रदान कर जीत की बधाई दी। सभी विद्यार्थियों के खेल प्रदर्शन और सहयोग भावना की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही खेलों का जीवन में महत्त्व बताते हुए उन्हें जीवन का अंग बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और देश में अवसर प्राप्त होने पर खेल-जगत में अपने कीर्तिमान स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Next Story