Begin typing your search above and press return to search.
State

जिला अस्पताल में अचानक कान्हा के भजनों पर नाचने लगी महिला, जुटी देखने वालों की भीड़ |

SaumyaV
24 Nov 2023 1:12 PM IST
जिला अस्पताल में अचानक कान्हा के भजनों पर नाचने लगी महिला, जुटी देखने वालों की भीड़ |
x

मथुरा के जिला अस्पताल में एक महिला की हरकत देख लोग हैरान रह गए। वो अचानक कान्हा के भजनों पर नाचने लगी। यहां तक को ठीक लेकिन भीड़ तब जुटना शुरू हुई, जब इस महिला ने अलग ही नाटक करना शुरू कर दिया। कभी वो सड़क पर लेट जाती, तो कभी चिल्ला उठती।

मथुरा के जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह एक महिला के हाई वोल्टेज ड्रामा ने सभी को परेशान करके रख दिया। महिला कान्हा के गानों पर डांस करती कभी जमीन पर लेट जाती। महिला के ड्रामे को देखने के लिए मरीजों की भीड़ लग गई।

सीएमओ ने कोतवाली में फोन करके महिला कांस्टेबल की मांग की। कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे पहले महिला ने बाग बहादुर चौकी के सामने ड्रामा किया। पुलिस ने जिला अस्पताल महिला को भेजकर अपना पीछा छुड़ा लिया।

Next Story