Begin typing your search above and press return to search.
State
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने पुलिस भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
Neelu Keshari
17 Aug 2024 6:25 PM IST
x
गाजियाबाद। स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने साहिबाबाद थाने में जनता के रक्षक पुलिस भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाया।
मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि छात्राओं ने थाना प्रभारी अजय चौधरी और पुलिस भाइयों को राखी बांधकर अपने हस्तनिर्मित कार्ड भी शुभकामनाओं के साथ भेंट किए। अजय चौधरी ने छात्राओं को गिफ्ट के साथ उनकी और समाज में हर बहन की सुरक्षा का वचन दिया।
विद्यालय में भी भैया बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी को भी राखी बांधी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या रमा शर्मा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश राघव, प्रबंधक केशव ने छात्राओं की इस पहल की सराहना की।
Next Story