स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने स्कूल को किया गौरवान्वित, इस प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक
-दिल्ली में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने लिया हिस्सा, जीते स्वर्ण पदक
गाजियाबाद। दिल्ली के शाहदरा की वीर भगत सिंह शूटिंग रेंज में तृतीय वीर भगत सिंह शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने स्वर्ण पदक जीते। पदक जीतकर आए खिलाड़ियों का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी एवं अध्यक्ष कैलाश राघव के साथ शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख रामकुमार त्यागी और शूटिंग कोच वीरेश चौधरी ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ी सौम्या, अनुष्का राठी, इरम राणा ,अनुष्का सिंह, कनिष्क और निलेश ने भाग लिया था जो अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।