Begin typing your search above and press return to search.
State

स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा 12वी के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने लहराया परचम।

Sonali Chauhan
14 May 2024 4:02 PM IST
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा 12वी के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने लहराया परचम।
x


गाजियाबाद। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वैभव गोयल ने 99% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली धस्माना 97.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। अतिवीर जैन, देव कुमार और सिमरन 95.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहें। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि केमेस्ट्री में अभिषेक सैनी ने 100 /100 अंक प्राप्त किए। बीएसटी में वैभव गोयल ने 100/100 अंक प्राप्त किए।

राजनीतिक विज्ञान में निहारिका, रिया कुमारी ने 100/100 अंक प्राप्त किए। संगीत में पुलकित, दक्ष, तनिषा, निहारिका 100/100 अंक प्राप्त किए और कला में 13 विद्यार्थियों ने 100/100 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमान कैलाश राघव जी ,उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता जी, प्रबंधक श्रीमान केशव जी ,प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी, उपप्रधानाचार्य श्रीमती रमा शर्मा जी और परीक्षा प्रमुख श्रीमान मानसिंह जी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

Next Story