- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- श्री चैतन्या टेक्नो...
श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल के छात्रों ने नष्ट होते हुए पर्यावरण और उसकी सुंदरता को बचाने के लिए निकाली रैली
- 100 से अधिक छात्रों ने लिया भाग
गाजियाबाद। श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल गाजियाबाद-1 मोहन नगर में आज रैली का आयोजन किया गया। “जब हो हरा-भरा परिवेश, तब हो धरा सुरक्षित सुंदर देश” इस पंक्ति को आत्मसात करते हुए विद्यालय के मान्य गणों एजी एम अंशुल सक्सेना, क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेश भूषण, प्रधानाचार्या डॉ. उदया और विद्यालय के डीन पी. सिवा कुमार की देखरेख में लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने नष्ट होते हुए पर्यावरण और उसकी सुंदरता को बचाने के लिए लोगों को अपने स्लोगन, पोस्टर और चित्रों के माध्यम से संदेश दिया। हरित क्रांति का यह मिशन विद्यालय में लगभग 1 महीने से आयोजित किया जा रहा है जिसमें छात्रों से विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराया गए हैं जैसे वृक्षारोपण, पोस्टर बनाना, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता, पर्यावरण के प्रति प्रतिज्ञा शपथ आदि। इन सभी कार्यों में छात्रों ने अत्यधिक उत्साहपूर्ण ढंग से अपनी प्रतिभागिता दर्शायी। इस रैली का संपूर्ण कार्यभार विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर राजेश भूषण जी ने संभाला।