Begin typing your search above and press return to search.
State

मेवाड़ के विद्यार्थियों ने किया एनजीटी का दौरा

Neeraj Jha
10 April 2024 12:28 PM IST
मेवाड़ के विद्यार्थियों ने किया एनजीटी का दौरा
x

कोर्ट की कार्यवाही को देखने-जानने का लिया अनुभव

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के 50 विद्यार्थियों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली का शैक्षिक दौरा कर कोर्ट की कार्यवाही देखने और जानने का अनुभव प्राप्त किया। कुछ छात्रों को कोर्ट रूम नंबर 1 में तो बाकी छात्रों को कोर्ट रूम नंबर 2 में भेजा गया। मंच पर रजिस्ट्रार और दो न्यायाधीश मौजूद थे। कार्यवाही लगभग 2 घंटे तक चली। उसके बाद न्यायाधीशों ने सूचीबद्ध सभी मामलों को स्थगित कर दिया। कोर्ट रूम नंबर 1 में छात्रों को सरकार की लापरवाही को लेकर डिवीजन बेंच की सुनवाई का मौका मिला। वन क्षेत्रों में अवैध खनन के मामले में अधिकारियों द्वारा पक्षकारों पर जुर्माना लगाने आदि को लेकर कार्यवाही लंच तक चली। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को उनके भविष्य के विकास के साथ-साथ करियर में वृद्धि के लिए एनजीटी के कानूनी तंत्र के बारे में जागरूक करने के लिए यह दौरा काफी ज्ञानवर्द्धक था। शैक्षिक दौरे के दौरान विधि विभाग की प्रभारी संगीता कौल, संयोजक आशीष गिरी एवं अभिषेक चौरसिया विद्यार्थियों के साथ रहे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story