Begin typing your search above and press return to search.
State

रेलवे स्टेशन पर अजनबी ने चार साल की बच्ची का किया अपहरण, जीआरपी ने शुरू की खोज

Nandani Shukla
12 Dec 2024 3:54 PM IST
रेलवे स्टेशन पर अजनबी ने चार साल की बच्ची का किया अपहरण, जीआरपी ने शुरू की खोज
x

शराब के ठेके पर पिता से हुई थी अजनबी की बात

आरोपी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

गाजियाबाद। जीआरपी ने बताया कि एक अजनबी व्यक्ति रेलवे स्टेशन से चार माह की बच्ची को लेकर फरार हो गया। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपी रेलवे स्टेशन पर बच्ची को लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। जीआरपी को शक है कि इस मामले में जिला एमएमजी अस्पताल से चार माह की बच्ची को चोरी करने वाले गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी दीपक, अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के आकाश नगर में रहता है। दीपक अपनी पत्नी अर्चना और चार माह की बेटी "किस्मत" को लेकर मध्य प्रदेश जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन छूट जाने के बाद वह रात को प्लेटफॉर्म पर ही रुक गया। सुबह करीब सात बजे दीपक रेलवे स्टेशन के बाहर निकलकर शराब की दुकान पर गया, जहां उसकी मुलाकात एक अजनबी से हुई। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर स्टेशन के अंदर चले आए।

अजनबी ने नया आगरा जाने की कही बात

दीपक के मुताबिक, अजनबी ने उसे बताया कि उसे आगरा जाना है। वह प्लेटफॉर्म पर दीपक और उसके परिवार से घुलने-मिलने लगा। दीपक की पत्नी टॉयलेट के लिए गई, इस दौरान दीपक खाना खाने बैठ गया। अजनबी ने बच्ची को खिलाने के बहाने उसे गोद में लिया और प्लेटफार्म पर टहलने लगा। इसी बीच, मौका पाकर अजनबी बच्ची को लेकर फरार हो गया। जब अर्चना लौटी, तो बच्ची को ढूंढने लगी, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। पति-पत्नी ने स्टेशन पर उस अजनबी को काफी तलाशा, और जब बच्ची कहीं नहीं मिली, तो दीपक और उसकी पत्नी ने जीआरपी को इस घटना की जानकारी दी।

सीसीटीवी में कैद मिला अजनबी

जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की, तो बच्ची को चुराकर ले जाने वाला अजनबी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक की फोटो आसपास के रेलवे स्टेशनों और स्थानीय पुलिस के साथ साझा की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।

Next Story