Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बच्चों की लड़ाई में चले जमकर लाठी डंडे

Tripada Dwivedi
30 Nov 2024 5:58 PM IST
बच्चों की लड़ाई में चले जमकर लाठी डंडे
x

-झगड़े में महिला समीत तीन घायल

गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर सिकरोड़ा में बच्चों-बच्चों में ही लड़ाई हो गई। लड़ाई में लाठी डंडे भी चले। महिला समिति कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, रसूलपुर सिकरोड़ा देर रात को बच्चों-बच्चों में ही झगड़ा हो गया। झगड़े में खूब लाठी डंडे भी चले। इस लड़ाई में एक व्यक्ति अब्दुल्ला की पत्नी और उसके दो बेटे नासीर और जुनैद को गंभीर रूप से घायल हो गए। अब्दुल्ला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाई को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना मसूरी पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मसूरी प्रभारी अजय ने बताया कि बच्चों-बच्चों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story