- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- SSC ने MTS-2023...
SSC ने MTS-2023 परीक्षा की तारीख जारी की, यूपी-बिहार के इन जिलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईएन-सीबीएन) भर्ती - 2023 की परीक्षा में यूपी और बिहार से 7,99,504 उम्मीदवार शामिल होंगे। इसकी ऑनलाइन परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर तक नौ दिनों तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 20 शहरों में 96 केंद्र बनाये गये हैं. एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), प्रयागराज के मध्य क्षेत्र कार्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। एसएससी ने इस भर्ती के लिए 30 जून 2023 को अधिसूचना जारी की थी।
मंत्रालय और सरकारी विभागों में मिलेंगी 1558 नौकरियाँ
इससे 1558 युवाओं को केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में नौकरियां मिलेंगी। देशभर से 25,47,333 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कुल उम्मीदवारों में से एक तिहाई उम्मीदवार यूपी और बिहार से हैं. एसएससी ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया है. यूपी से 5.18 लाख उम्मीदवार हैं. इनकी परीक्षा के लिए 13 शहरों में 63 केंद्र बनाये गये हैं.
बिहार में 2.80 लाख अभ्यर्थी हैं, इसलिए सात शहरों में 33 केंद्र बनाए गए हैं। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा 1, 4, 5, 6, 8, 11, 12, 13 और 14 सितंबर को होगी। हर दिन सुबह 9 से 10:30, 12:30 बजे तक परीक्षा होगी। दोपहर 2 बजे से 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक।
270 अंकों के प्रश्न पत्र में गणित एवं रीजनिंग के 20-20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी के 25-25 प्रश्न होंगे।
इन शहरों में बनाये गये परीक्षा केंद्र
यूपी के शहर आगरा में सात, अलीगढ और मोरादाबाद में एक-एक, सीतापुर में तीन, प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ में नौ-नौ, बरेली, मेरठ, झांसी और मुजफ्फरनगर में दो-दो, गोरखपुर में चार और वाराणसी में 12 केंद्र बनाए गए हैं. गया। बिहार के शहर दरभंगा और आरा में एक-एक, भागलपुर में दो, गया और पूर्णिया में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर में पांच और पटना में 18 नए मामले सामने आए हैं।