Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

शीघ्र न्याय: बलात्कारी-हत्यारे को उम्रकैद, मददगार दोस्त को दो साल जेल, महज 58 दिन में मिला न्याय

Abhay updhyay
14 July 2023 4:01 PM IST
शीघ्र न्याय: बलात्कारी-हत्यारे को उम्रकैद, मददगार दोस्त को दो साल जेल, महज 58 दिन में मिला न्याय
x

बच्ची के शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके दोस्त नीरज को दो साल की सजा दी गई है. पाक्सो कोर्ट के न्यायाधीश तेंद्र पाल ने 11 मार्च को साहिबाबाद की डिफेंस कॉलोनी में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी दुकानदार अजय (28) को गुरुवार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बच्ची के शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके दोस्त नीरज को दो साल की कैद की सजा दी गई है.

इस मामले में पहले पुलिस और फिर अदालत ने तेजी दिखाई. जहां पुलिस ने महज 17 दिन में गवाह और सबूत जुटाकर 56 पेज की चार्जशीट दाखिल की, वहीं कोर्ट ने महज 58 कार्य दिवस में सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुनाया.अजय पर 44,000 रुपये और नीरज पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने से प्राप्त पूरी रकम मृतक के परिजनों को दी जायेगी. बचाव पक्ष ने कहा था कि मृत लड़की और आरोपी का डीएनए मेल नहीं खाता है. किसी भी तरह का कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं है। पुलिस ने कूड़ा बीनने वाले को जबरन गवाह के तौर पर पेश किया. अभियोजन पक्ष ने 10 गवाह पेश किये और 22 साक्ष्य रखे। कोर्ट ने मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य साक्ष्य को अहम मानते हुए दोषियों को सजा सुनाई.11 जुलाई को दोनों को दोषी करार दिया गया. सुनवाई के दौरान सजा के सवाल पर विशेष लोक अभियोजक उत्कर्ष वत्स ने कहा कि यह अपराध दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का है. अजय ने फूल जैसी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद अपराध छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी.

शोर मचाने पर हत्या कर दी गई और शव को जंगल में फेंक दिया गया

घटना की एफआईआर बच्ची की चाची ने टीला मोड़ थाने में दर्ज कराई थी। मौसी ने पुलिस को बताया कि लड़की के पिता की जनवरी में मौत हो गई थी. मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। ऐसे में लड़की असहाय हो गयी थी. नीरज की पत्नी ने उसे अपने पास रख लिया था. कहा कि वह उसे गोद ले लेगी. लेकिन, नीरज उसे हर दिन अपनी हवस का शिकार बना रहा था। 11 मार्च को जब पत्नी बाहर गई तो नीरज ने उससे दुष्कर्म किया। वह चिल्लाने लगी तो उसे पीटा। उसका खून निकल पड़ा. वह फर्श पर गिर गया. गुस्से में आकर उसने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी।

इसके बाद वह सड़क पर आया और शोर मचा दिया कि लड़की का अपहरण कर लिया गया है. शव को पूजा घर में छिपा दिया गया. पुलिस ने कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज देखे तो बच्ची नजर नहीं आई। घर में खून के धब्बे मिलने के बाद नीरज पर शक हुआ. पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया। 11 की रात वह दोस्त नीरज के साथ स्कूटी पर ले गया और शव को जंगल में फेंक दिया।

फांसी की सज़ा तभी दी जानी चाहिए जब सुधार की कोई गुंजाइश न हो

अभियोजन पक्ष ने इस मामले को दुर्लभतम श्रेणी का बताते हुए दोषी नीरज को मौत की सजा देने की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने कहा, ऐसे अपराधी समाज के लिए कोढ़ की तरह हैं. ऐसे अपराधियों को समाज में रखने का कोई औचित्य नहीं है।' यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है, लेकिन हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि दुर्लभतम मामलों में भी दोषी को मौत की सजा तभी दी जानी चाहिए, जब सुधार की कोई संभावना न हो.

इस मामले में दोषी अजय भाटी की हालत में अभी भी सुधार होने की संभावना है. उसकी उम्र 28 साल है. उसके दो छोटे बच्चे हैं, बूढ़ी मां है. यह उसका पहला अपराध है. इसे बेहतर बनाया जा सकता है. जेल में रहकर वह प्रायश्चित करेगा और अपने मन को सुधारेगा। ऐसी स्थिति में उसे मृत्युदंड की बजाय आजीवन कारावास की सजा देना न्यायसंगत होगा। दोषी नीरज कुमार की उम्र 24 साल है। वो गरीब है। उन्हें कोर्ट की तरफ से एमिकस क्यूरी की सुविधा दी गई थी. उसे तुलनात्मक दंड देना भी उचित होगा.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story