Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी

Neelu Keshari
11 Sept 2024 2:47 PM IST
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी
x

सुनील मिश्रा (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद आरोपी डम्फर चालक फरार है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे ख्वाजा पार्क रामपार्क निवासी गोलू बंसल 25 साल पुत्र स्वर्गीय मंगल सिंह अपने घर से अपाची बाइक पर सवार होकर पुस्ता चौकी किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ी कटैय्या चौक अंडर पास से पुस्ता चौकी की तरफ को मुड़ा, तभी खजूरी की तरफ से तेज रफ्तार डम्फर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि डम्फर उसे कुचलते हुए करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। मौके पर ही गोलू बंसल की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और डम्फर को कब्जे में ले लिया है। जिसके फरार चालक की पुलिस तलाश कर रही है। मृतक की करीब 6 महीने पूर्व राम पार्क कॉलोनी से ही शादी हुई थी। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। एक बड़े भाई अमर की भी करीब 8 महीने पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। परिवार में मृतक की मां और पत्नी है जिनका रोरोकर बुरा हाल है।

Next Story