Begin typing your search above and press return to search.
State

रक्षाबंधन के त्यौहार पर डासना जेल में राखी का विशेष आयोजन

Neeraj Jha
19 Aug 2024 5:46 PM IST
रक्षाबंधन के त्यौहार पर डासना जेल में राखी का विशेष आयोजन
x


गाजियाबाद। रक्षाबंधन के अवसर पर गाजियाबाद के डासना जेल में एक खास आयोजन किया गया। इस खास दिन पर, जेल में कैदियों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें जेल में पहुंचीं। इस दौरान, बहनों की आंखों में भावनाओं का समंदर था और उनकी आंखें आंसुओं से भर गई थीं। जेल परिसर में एक लंबी कतार लगी हुई थी, जहां बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।

जेल प्रशासन ने इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की थी। बहनों के लिए राखियों की व्यवस्था की गई थी, और कैदियों ने भी जेल के भीतर राखियां तैयार की थीं। इन राखियों को जेल के बाहर लगाई गई प्रदर्शनी में भी देखा गया। कई बहनें उन राखियों को अपने भाइयों को बांधने के लिए लाई थीं। गर्मी की वजह से, महिलाएं हाथ के पंखे से हवा करती नजर आईं। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन पर जेल में विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं और कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियां भी बहनों को प्रदान की गईं। यह आयोजन भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण का एक अनूठा उदाहरण था।

Next Story