Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पीडीए समीकरण साधेगी सपा, अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नाम पर भी विचार

SaumyaV
26 Feb 2024 7:22 AM GMT
पीडीए समीकरण साधेगी सपा, अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नाम पर भी विचार
x

यूपी विधान परिषद चुनाव में मुस्लिम, कुर्मी, गुर्जर और धोबी समाज के नेताओं को मौका मिल सकता है।

अपना दल (कमेरवादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।

यूपी विधान परिषद चुनाव में सपा पीडीए समीकरणों को साधने का पूरा प्रयास करेगी। पार्टी मुस्लिम, कुर्मी, गुर्जर और धोबी समाज के नेताओं को मौका दे सकती है। इसके लिए पार्टी ने होमवर्क करीब-करीब पूरा कर लिया है। स्थितियां अनुकूल रहीं तो अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को भी मौका मिल सकता है, बशर्ते वे सपा के सिंबल पर प्रत्याशी बनने को तैयार हों।

सूत्रों के मुताबिक, फिरोजाबाद के एक मुस्लिम नेता को मौका मिल सकता है। राज्यसभा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन भी फिरोजाबाद के ही रहने वाले हैं। इन मुस्लिम नेता को साधने से सपा को लोकसभा चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है। एक कुर्मी नेता को मौका देने पर भी सहमति बन चुकी है।

पश्चिमी यूपी में गुर्जरों को साधने का दांव भी सपा चल सकती है। गुर्जर समाज के एक पूर्व विधायक के नाम पर भी विचार चल रहा है। लोहिया वाहिनी से जुड़े एक दलित नेता को भी मौका मिल सकता है।

बता दें, विधान परिषद की रिक्त 13 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है। इसमें विधानसभा के सदस्य वोट देंगे। संख्या बल के लिहाज से सपा तीन सीटें आसानी से जीत सकती है।


Next Story