- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पशु अवशेष ले जा रहे...
पशु अवशेष ले जा रहे छोटा हाथी टेंपो को पड़ा, हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने के पीछे से हिंदू संगठन ने पशु अवशेष ले जा रहे छोटा हाथी टेंपो को पकड़ लिया। लोगों की भीड़ आता देख चालक टेंपो मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हिंदू संगठन के लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पशु अवशेष के सैंपल जांच के लिए भिजवाए। बरामद पशु अवशेष को दबा दिया गया।
हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी अमित प्रजापति ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शुक्रवार तड़के सुबह एक छोटा हाथी टेंपो में पशु अवशेष मांस भरकर दिल्ली की तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने लोनी तिराहा से उसका पीछा करते हुए लोनी बॉर्डर थाने के पीछे टेंपो को पकड़ लिया। भीड़ को देखकर चालक टेंपो मौके पर छोड़कर फरार हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बरामद पशु अवशेष को गड्ढे में दबा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पशु कटान करने वालों की तलाश शुरू की। अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।