Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

श्री धर्मार्थ सेवा समिति कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाएगा 38वां कांवड़ सेवा शिविर, इस दिन से होगा शुरू

Neelu Keshari
29 Jun 2024 11:58 AM GMT
श्री धर्मार्थ सेवा समिति कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाएगा 38वां कांवड़ सेवा शिविर, इस दिन से होगा शुरू
x

-25 जुलाई से 2 अगस्त तक शिविर का होगा आयोजन

-शिविर का उद्घाटन महंत नारायण गिरी महाराज करेंगे

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। श्री धर्मार्थ सेवा समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर लगाने जा रहा है। यह समिति का 38वां कांवड़ सेवा शिविर होगा, जो 25 जुलाई से मेरठ रोड पर स्टील यार्ड पुलिस चौकी के सामने लगाया जाएगा। यह शिविर 2 अगस्त तक चलेगा। इस शिविर का उद्घाटन श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर के अध्यक्ष महंत नारायण गिरी महाराज करेंगे।

शिविर के संयोजक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि महाराजश्री की विशेष कृपा से समिति 38 वर्ष से लगातार शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर के संरक्षक प्राचीन देवी मंदिर द्वारकापुरी के महंत गिरिशानंद गिरी महाराज, सुनील कुमार गुप्ता बंटू, मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल और मनोज अग्रवाल होंगे। मुख्य यजमान राकेश सिंघल, दीपक गुप्ता, विशिष्ट अतिथि महापौर सुनीता दयाल, एमएलसी दिनेश गोयल, भाजपा पश्चिम उततर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, सुशांत गोयल बॉबी, महानगर उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष गोपीचंद, गाजियाबाद लोहा मंडी के अध्यक्ष अतुल जैन, ब्लॉक प्रमुख ओमपाल नागर, विनोद कुमार गोयल, सत्य प्रकाश गुप्ता होंगे। शिविर में भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें कांवड़ियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था होगी। शिविर में कांवड़ियों के लिए स्नान, चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था भी होगी।

Next Story