सोनू सिंह
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के दौरान चारों तरफ भोले बाबा की भक्ति का नजारा देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम से मेरठ रोड स्थित कांवड़ मार्ग पर भोलेनाथ की शिवलिंग का चित्र बनाया है। इस चित्र में शिवलिंग और त्रिशूल प्रदर्शित किया गया है, जो दूर से देखने में काफी आकर्षित नजर आ रहा है।
यह तैयारी नगर निगम ने आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर की है। कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ रोड से बड़ी संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की ओर भी जाते हैं। ऐसे में भोले बाबा के भक्तों को सुदंर नजारा देखने को मिले, इसका भी ध्यान रखा गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर निगम ने मेरठ रोड स्थित फ्लाइओवर की सभी दीवारों को सुसज्जित करने का काम किया गया है। यहां पर भगवान शिव की अलग-अलग पेंटिंग बनाई गई है। जो कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करेगी। इसी के साथ इन पेंटिग में ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है जो दूर से ही साफ नजर आएंगे। वहीं पेंटिंग के जरिये भक्ति का माहौल भी बनाया गया है। इसी के साथ कई और स्थानों पर भी पेंटिग की गई है।