Begin typing your search above and press return to search.
State

डीरेल होने से बची शिव गंगा एक्सप्रेस, पटरी पर रख दिया था दो फुट पटरी का टुकड़ा

SaumyaV
8 Dec 2023 4:29 PM IST
डीरेल होने से बची शिव गंगा एक्सप्रेस, पटरी पर रख दिया था दो फुट पटरी का टुकड़ा
x

शिव गंगा एक्सप्रेस करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। अगर वह पटरी के टुकड़े से टकरा जाती तो बोगियों पटरी से उतर जाती। ऐसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी।

नई दिल्ली से बनारस जा रही शिव गंगा एक्सप्रेस बुधवार रात पटरी से उतरने से बच गई। जंक्शन स्टेशन से पूर्व पटरी पर किसी ने पटरी को दो फिट का टुकड़ा रख दिया। ट्रेन के चालक के टुकड़ा देख लेने पर गति मंदी कर निकाला गया। ऐसे में पटरी का टुकड़ा टकराने से इंजन व तीन बोगियों के प्रेशर का पाइप फट गया। जिसे सही कर करीब एक घंटे बाद बनारस को रवाना किया गया। उधर, मामले की जांच करने के साथ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शिव गंगा एक्सप्रेस का नई दिल्ली से बनारस के लिए संचालन होता है। बुधवार रात करीब 09:40 बजे ट्रेन जंक्शन क्षेत्र से गुजर रही थी। स्टेशन से पूर्व कुछ दूरी पर ट्रेन रेलवे ट्रैक की पटरी रखी हुई है। इनमें दो से तीन फुट पटरी का टुकड़ा किसी ने रेलवे ट्रैक पटरी पर रखकर छोड़ दिया। जिसे चालक ने देख लिया। चालक ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन की गति मंदी कर दी और इंजन के आगे लगे सेफ्टी गार्ड से पटरी के टुकड़े को पटरी से हटा दिया।

पटरी से टुकड़ा हटने के बाद वह इंजन और तीन बोगियों के प्रेशर पाइप से टकरा गया। चालक ने ट्रेन को जंक्शन पर ले जाकर रोका और स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बचाव कार्य में रेलकर्मी जुट गए। साथ ही पटरी पर रखे टुकड़ें को वहां से हटाया। टुकड़ा किस ने रखा या कहा से आया, इसकी अभी तक जानकारी नहीं लग सकी। वहीं, लीकेज हुए प्रेशर पाइप को करीब एक घंटे में सही करने के बाद बनारस के लिए रवाना कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह रेलवे अफसर अपने साथ पुलिस बल को लेकर घटनास्थल की जांच करने पहुंचे।

अगर नहीं देखता चालक तो पलट सकती थी ट्रेन

शिव गंगा एक्सप्रेस करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। अगर वह पटरी के टुकड़े से टकरा जाती तो बोगियों पटरी से उतर जाती। ऐसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी। यात्रियों ने ट्रेन चालक की सूझबूझ को लेकर तारीफ की। कहा कि यदि वह समय से पटरी के टुकड़े को देखकर ट्रेन की रफ्तार मंद नहीं करते तो हादसा हो सकता था।

मामले की जानकारी मिलने पर उच्च अफसरों को अवगत कराया गया। उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। - घनश्याम मीणा, प्रबंधक खुर्जा जंक्शन रेलव

Next Story